ओके…पंचायत में चहुंमुखी विकास करेंगे : उपेंद्र

अोके…पंचायत में चहुंमुखी विकास करेंगे : उपेंद्र फोटो 27गिद्दी4-जनसंपर्क करते उपेंद्र सिंह गिद्दी(हजारीबाग).मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पंचायत के विभिन्न टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी जीत हुई, तो पंचायत में चहुंमुखी विकास करेंगे. जनसंपर्क अभियान में संतोष सिंह, जीतेंद्र सिंह, राजेश साव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 9:31 PM

अोके…पंचायत में चहुंमुखी विकास करेंगे : उपेंद्र फोटो 27गिद्दी4-जनसंपर्क करते उपेंद्र सिंह गिद्दी(हजारीबाग).मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पंचायत के विभिन्न टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी जीत हुई, तो पंचायत में चहुंमुखी विकास करेंगे. जनसंपर्क अभियान में संतोष सिंह, जीतेंद्र सिंह, राजेश साव, हदीश अंसारी, बुटन, धीरन साव, कुलदीप मोदी, नरेश मोदी, जयराम सिंह, करमदेव सिंह, सिद्धार्थ सिंह, राजू सिंह आदि शामिल थे.