हर चेहरे पर मुस्कान लायेंगे : ज्योतद्रिं

हर चेहरे पर मुस्कान लायेंगे : ज्योतिंद्र27 कुजू सीसी: जनसंपर्क अभियान करते ज्योतिंद्र प्रसाद साहू कुजू. मौका मिला, तो हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लायेंगे. यह बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी ज्योतिंद्र प्रसाद साहू ने शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जनसमस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 9:47 PM

हर चेहरे पर मुस्कान लायेंगे : ज्योतिंद्र27 कुजू सीसी: जनसंपर्क अभियान करते ज्योतिंद्र प्रसाद साहू कुजू. मौका मिला, तो हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लायेंगे. यह बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी ज्योतिंद्र प्रसाद साहू ने शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जनसमस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर की जायेगी. ज्योतिंद्र ने समर्थकों के साथ तोपा पंचायत के विभिन्न टोलों-मुहल्लों में डोर टू डोर जाकर डीजल पंप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. जनसंपर्क में मो तबारक, मो खालिद, अकबर अंसारी, एजाज, अजहर, सरफराज, सदाकत, अहमद, तहसीम, दुलारा, मंटू, तौहीद, तनवीर, अजमल, मुनाजिर, मुश्ताक, तौफीक, मन्नान, शहबाज, गुड्डू, आशिक, असलम, आरिफ आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version