क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका होगी : जगेश्वर
क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका होगी : जगेश्वर27 कुजू आईआई : पदयात्रा में शामिल.कुजू. मांडू भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति ने शुक्रवार को कुजू, डटमा मोड़, केबीगेट, कुजू कोलियरी, कुजू बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य स्थानों पर पदयात्रा की. कहा कि जन आंदोलन की लड़ाई लड़ता आ रहा हूं. चुनाव में […]
क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका होगी : जगेश्वर27 कुजू आईआई : पदयात्रा में शामिल.कुजू. मांडू भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति ने शुक्रवार को कुजू, डटमा मोड़, केबीगेट, कुजू कोलियरी, कुजू बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य स्थानों पर पदयात्रा की. कहा कि जन आंदोलन की लड़ाई लड़ता आ रहा हूं. चुनाव में मौका मिला, तो क्षेत्र के विकास में हमारी अहम भूमिका होगी. उन्होंने मतदाताओं से टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. पदयात्रा में रंजीत सिन्हा, जनक प्रसाद, रतन प्रसाद, प्रकाश केसरी, नरेश गुप्ता, बीरबल राम, सुखदेव सोनी, मुंशी महतो, सुदामा प्रसाद कुशवाहा, भीम प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, छतरधारी साव, विजय पासवान, दुलारी देवी, चिंता देवी, बसंती देवी, गीता देवी, कमला देवी, पूनम देवी, मन्नी देवी, बिरासो देवी, रीता देवी, टेकनी देवी सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थे.