ओके…सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है : उपेंद्र
अोके…सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है : उपेंद्र फोटो 28गिद्दी5-जनसंपर्क करते उपेंद्र सिंह गिद्दी(हजारीबाग). मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने शनिवार को पंचायत के अंबाटांड़, भुइयां टोली सहित कई टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने कहा कि हमें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि […]
अोके…सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है : उपेंद्र फोटो 28गिद्दी5-जनसंपर्क करते उपेंद्र सिंह गिद्दी(हजारीबाग). मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने शनिवार को पंचायत के अंबाटांड़, भुइयां टोली सहित कई टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने कहा कि हमें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत में पिछले पांच वर्षों में अपेक्षित विकास कार्य नहीं हुए हैं. जनसंपर्क अभियान में कुलदीप मोदी, नरेश सिंह, इंद्रदेव सिंह, राजेश साव, सूरजदेव सिंह, बजरंगी सिंह, संजय सिंह, मोती मुंडा, विनय महतो, सुधीर सिंह, ललन सिंह, प्यारे भुइयां, डोमन साव, शिवबालक सिंह, संजीत सिंह, जुनैद, दिलशाह, अब्बदुल आदि शामिल थे.