ओके…विकास करनेवाले प्रत्याशी को वोट दें

अोके…विकास करनेवाले प्रत्याशी को वोट दें फोटो फाइल संख्या 28 कुजू जे: जनसंपर्क करते ज्योतिंद्र कुजू. लोकतंत्र में जनता का वोट कीमती होता है. विकास व जनता के सुख दुख का ख्याल रखनेवाले प्रत्याशियों का चयन करें. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी ज्योतिंद्र प्रसाद साहू ने कही. जिप प्रत्याशी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:15 PM

अोके…विकास करनेवाले प्रत्याशी को वोट दें फोटो फाइल संख्या 28 कुजू जे: जनसंपर्क करते ज्योतिंद्र कुजू. लोकतंत्र में जनता का वोट कीमती होता है. विकास व जनता के सुख दुख का ख्याल रखनेवाले प्रत्याशियों का चयन करें. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी ज्योतिंद्र प्रसाद साहू ने कही. जिप प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कुजू, ट्रांसपोर्ट नगर, रामनगर, बाजार टांड़, केबीगेट, डटमा मोड़ कॉलोनी आदि स्थानों में जनसंपर्क अभियान कर रहे थे. अभियान में कुलदीप साहू, देवनारायण नायक, संतोष, सुरेंद्र साहू, विक्रम प्रसाद, राजकुमार नायक, कुणाल कुमार, शंकर नायक, बैजनाथ महतो, जगदीश साहू, छोटन, सहदेव प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version