संजय का तूफानी दौरा जारी
संजय का तूफानी दौरा जारी फोटो 28गिद्दी16-दौरा करते संजय उरीमारी.बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र से जिप उम्मीदवार संजय करमाली ने शनिवार को तूफानी दौरा किया. संजय करमाली ने कहा कि जनता हमें एक मौका दे. मैं शिकायत का मौका नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे पास बड़कागांव पूर्वी के विकास के लिए विजन है. उन्होंने लोगों से […]
संजय का तूफानी दौरा जारी फोटो 28गिद्दी16-दौरा करते संजय उरीमारी.बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र से जिप उम्मीदवार संजय करमाली ने शनिवार को तूफानी दौरा किया. संजय करमाली ने कहा कि जनता हमें एक मौका दे. मैं शिकायत का मौका नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे पास बड़कागांव पूर्वी के विकास के लिए विजन है. उन्होंने लोगों से एकजुट होकर वोट देने की अपील की. दौरे में विजय करमाली सहित कई लोग शामिल थे.