ममता ने मुखिया पद के लिए मांगा समर्थन
ममता ने मुखिया पद के लिए मांगा समर्थनफोटो 28गिद्दी25-ममता कुमारी उरीमारी. उरीमारी पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार ममता कुमारी ने पंचायत के विकास व रोजगार के लिए शनिवार को मतदाताओं से समर्थन मांगा. ममता ने कहा कि पंचायत में विकास व रोजगार के लिए मैं कई कार्य करूंगी. सभी वर्गों का समर्थन से मुखिया […]
ममता ने मुखिया पद के लिए मांगा समर्थनफोटो 28गिद्दी25-ममता कुमारी उरीमारी. उरीमारी पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार ममता कुमारी ने पंचायत के विकास व रोजगार के लिए शनिवार को मतदाताओं से समर्थन मांगा. ममता ने कहा कि पंचायत में विकास व रोजगार के लिए मैं कई कार्य करूंगी. सभी वर्गों का समर्थन से मुखिया बनाना चाहती हूं. मैं सभी के विश्वास पर खरा उतरूंगी. उन्होंने लोगों से एक मौका देने की अपील की. दौरे में सुबीत राम किस्कू सहित कई लोग शामिल थे.