ओके… पंचायत की पहचान बनायेंगे: फुलकी देवी
अोके… पंचायत की पहचान बनायेंगे: फुलकी देवी फोटो फाइल संख्या 28 कुजू पी: फुलकी देवीकुजू. जनता हमें वोट देकर विजयी बनाये. विकास के मामले में पंचायत की जिले में एक अलग पहचान होगी. उक्त बातें छोटकी डुंडी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी फुलकी देवी ने कही. मुखिया प्रत्याशी अपने पंचायत क्षेत्र के कपरफुटवा, बेड़वा, बड़की डुंडी, […]
अोके… पंचायत की पहचान बनायेंगे: फुलकी देवी फोटो फाइल संख्या 28 कुजू पी: फुलकी देवीकुजू. जनता हमें वोट देकर विजयी बनाये. विकास के मामले में पंचायत की जिले में एक अलग पहचान होगी. उक्त बातें छोटकी डुंडी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी फुलकी देवी ने कही. मुखिया प्रत्याशी अपने पंचायत क्षेत्र के कपरफुटवा, बेड़वा, बड़की डुंडी, छोटकी डुंडी, चमारी डेरा, लोहसिंघना सहित अन्य गांवों के दौरा कर रही थी. उन्होंने मतदाताओं से जीत दिलाने का आग्रह किया. दौरा में उनके साथ काफी संख्या में उनके समर्थक शामिल थे.