एक मौका मुझे भी दें : महावीर
एक मौका मुझे भी दें : महावीरफोटो 28गिद्दी24-महावीर उरीमारी.उरीमारी पंचायत से पंसस उम्मीदवार महावीर साव ने शनिवार को पंचायत के विभिन्न कॉलोनियां व टोलों का दौरा किया. महावीर ने कहा कि पंचायत की जनता मुझे इस बार पंसस पद पर मौका दें. मैं भरोसे को टूटने नहीं दूंगा. उन्होंने सभी जाति व धर्म के लोगों […]
एक मौका मुझे भी दें : महावीरफोटो 28गिद्दी24-महावीर उरीमारी.उरीमारी पंचायत से पंसस उम्मीदवार महावीर साव ने शनिवार को पंचायत के विभिन्न कॉलोनियां व टोलों का दौरा किया. महावीर ने कहा कि पंचायत की जनता मुझे इस बार पंसस पद पर मौका दें. मैं भरोसे को टूटने नहीं दूंगा. उन्होंने सभी जाति व धर्म के लोगों से आगे बढ़ कर पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि पंचायत में विकास को लेकर मैं काफी गंभीर हूं. दौरे में कई लोग शामिल थे.