यूनियन के पदधारियों का चयन
यूनियन के पदधारियों का चयन रामगढ़. एटक से संबंद्ध रिफ्रैक्टरी कामगार यूनियन के पदधारियों का चयन किया गया है. इसकी सूची सेल रिफ्रैक्टरीज यूनिट इफिको के उप महाप्रबंधक को प्रेषित की गयी है. अध्यक्ष रामजी राम, उपाध्यक्ष विजयनंदन मिश्रा व बलराम गिरी, सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव, सह सचिव देवकी प्रसाद व संजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर […]
यूनियन के पदधारियों का चयन रामगढ़. एटक से संबंद्ध रिफ्रैक्टरी कामगार यूनियन के पदधारियों का चयन किया गया है. इसकी सूची सेल रिफ्रैक्टरीज यूनिट इफिको के उप महाप्रबंधक को प्रेषित की गयी है. अध्यक्ष रामजी राम, उपाध्यक्ष विजयनंदन मिश्रा व बलराम गिरी, सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव, सह सचिव देवकी प्रसाद व संजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर हैं. सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट इफिको शाखा के गठन की भी सूचना दी गयी है. यूनियन की इफिको शाखा में विजय नंदन मिश्रा, रामजी राम, बलराम गिरी, नारायण सिंह, देवकी प्रसाद, विजेंद्र ठाकुर, ब्रजेश श्रीवास्तव, प्रेम कुमार, जोधन प्रसाद, संजय मिश्रा, रंजीत प्रसाद, अजय प्रजापति, रामजी यादव, संजय महतो, कमल प्रजापति, कमलेश बेदिया, विनोद करमाली, चमन रजवार, विजय करमाली, मंटू पांडेय व ओमप्रकाश कुमशवाहा को रखा गया है. यूनियन की इफिको शाखा की ओर से एसआरयू इफिको के उप महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा गया है.