शबद कीर्तन के साथ प्रभात फेरी

निशान साहिब पर लोगों ने किया माल्यार्पण रामगढ़ : श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार प्रात: रामगढ़ गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गयी. भजन-कीर्तन करते हुए सिख धर्मावलंबियों ने शहर का भ्रमण किया. इसके बाद प्रभातफेरी बिजुलिया स्थित प्रीतपाल सिंह कालरा के निर्माणाधीन मकान पर पहुंची. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 2:25 AM

निशान साहिब पर लोगों ने किया माल्यार्पण

रामगढ़ : श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार प्रात: रामगढ़ गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गयी. भजन-कीर्तन करते हुए सिख धर्मावलंबियों ने शहर का भ्रमण किया. इसके बाद प्रभातफेरी बिजुलिया स्थित प्रीतपाल सिंह कालरा के निर्माणाधीन मकान पर पहुंची.

यहां प्रीतपाल सिंह कालरा ने निशान साहिब पर माल्यार्पण किया. गुरुद्वारा कमेटी की ओर से प्रीतपाल सिंह कालरा को सरोपा प्रदान किया गया. शुक्रवार को प्रभात फेरी रांची रोड जायेगी. सुरेंद्र सिंह बेदी के आवास व दरबारा सिंह लाइन होटल, रामानगर में स्वागत किया जायेगा.

प्रभात फेरी में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, जगजीत सिंह सोनी, डॉ नरेंद्र सिंह, पप्पू जस्सल, बाबू सुंदर दास, अजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह मग्गो, पुष्पविंदर सिंह सोनी, देवेंद्र सिंह अरोरा, जितेंद्र सिंह पवार, सतनाम सिंह, इंद्रजीत सिंह होरा, मिंटू जैन, देबू तलकदार, प्रदीप अग्रवाल, मनमोहन लांबा, बिट्ट चंडोक, हरविंदर सैनी, गुरमीत पलाहा, कुलवंत सिंह मारवा, देवेंद्र पाल सिंह सोनी, मंजीत सिंह भुसरी, रविंद सिंह बिट्टी, राज कौर पलाहा, डॉ शिल्पा छाबड़ा, रघुवीर कौर सलूजा, डॉ मनवीर कौर, जसमीत कौर सोनी, रंजीत कौर पवार, बबली सोनी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version