प्रथम स्थान पर रहा सरस्वती वद्यिा मंदिर
प्रथम स्थान पर रहा सरस्वती विद्या मंदिर 29आर-बी-समापन समारोह में मंच पर उपस्थित अतिथि व बोलते वक्ता, 29आर-सी-पथ संचलन में भाग लेते घोष दल.रामगढ़. राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. इसमें विद्या विकास समिति, रांची विभाग द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं व घोष दल के […]
प्रथम स्थान पर रहा सरस्वती विद्या मंदिर 29आर-बी-समापन समारोह में मंच पर उपस्थित अतिथि व बोलते वक्ता, 29आर-सी-पथ संचलन में भाग लेते घोष दल.रामगढ़. राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. इसमें विद्या विकास समिति, रांची विभाग द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं व घोष दल के लोग शामिल हुए. प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़ के छावनी फुटबॉल मैदान में किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शंकर चौधरी थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष घनश्याम महतो ने की. प्रात: नौ बजे एमएमटी मैदान से पथ संचलन प्रारंभ हुआ. छात्र-छात्राओं का घोष दल पूरे शहर का भ्रमण कर छावनी फुटबॉल मैदान पहुंचा. फुटबॉल मैदान में वंशी प्रतियोगिता, शंख प्रतियोगिता व घोष प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, डकरा के दल ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर लमकाना द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर रामगढ़ के दल ने तृतीय स्थान हासिल किया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने घोष की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की. मौके पर अमरकांत झा, मोतीलाल अग्रवाल, प्रदीप कुमार बेरलिया, शंकर लाल अग्रवाल, मणि सिंह, अंजय कुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे.