मौका मिलने पर होगा विकास कार्य : नरेश
माैका मिलने पर होगा विकास कार्य : नरेश फोटो फाइल संख्या 29 कुजू एफ : जनसंपर्क अभियान के दौरान नरेश महतो व अन्य कुजू. मौका मिलने पर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम किया जायेगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी नरेश महतो ने कही. जिप प्रत्याशी नरेश महतो […]
माैका मिलने पर होगा विकास कार्य : नरेश फोटो फाइल संख्या 29 कुजू एफ : जनसंपर्क अभियान के दौरान नरेश महतो व अन्य कुजू. मौका मिलने पर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम किया जायेगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी नरेश महतो ने कही. जिप प्रत्याशी नरेश महतो ने समर्थकों के साथ बड़का चुंबा, उच्चरिंगा, बेहराटांड़, अमडेलवा, रामनगर, महुआटोला, मुसलिम मुहल्ला, पडरिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में साबीर अंसारी, कासिम मियां, हासिन मियां, जाकिर अंसारी, शफीक मियां, इसराइल मियां, मुमताज अंसारी, जिलानी मियां, मोइन अंसारी, हाजी शहबाज मियां, रफीक मियां, महेश महतो, बैजनाथ बेदिया, गंगा राम, मनीष महतो, दीपक महतो, सुरेश महतो, शिव शंकर करमाली, दिलीप महतो, दिलीप अगरिया, शकील अंसारी, हबीब अंसारी आदि समर्थक शामिल थे.