दिलीप ने विकास के लिए मांगे वोट
दिलीप ने विकास के लिए मांगे वोट फोटो फाइल संख्या 29 कुजू आई . जनसंपर्क अभियान चलाते दिलीप महतो कुजू/मांडू.रामगढ़ जिला परिषद मांडू भाग संख्या दो के प्रत्याशी दिलीप कुमार महतो ने लइयो, बंजी, परेज, दुनी, केदला, इचाकडीह और बारू घुटू के कई गांवों का दौरा किया. प्रत्याशी ने कहा कि जीतने के बाद जनता […]
दिलीप ने विकास के लिए मांगे वोट फोटो फाइल संख्या 29 कुजू आई . जनसंपर्क अभियान चलाते दिलीप महतो कुजू/मांडू.रामगढ़ जिला परिषद मांडू भाग संख्या दो के प्रत्याशी दिलीप कुमार महतो ने लइयो, बंजी, परेज, दुनी, केदला, इचाकडीह और बारू घुटू के कई गांवों का दौरा किया. प्रत्याशी ने कहा कि जीतने के बाद जनता की समस्याएं दूर की जायेंगी. मौके पर मनोज कुमार, संजय कुमार, धीरज कुमार, बालेश्वर महतो, विशाल करमाली, चंदन कुमार, फिरोज खान, अफरोज खान, सुरेश महतो, अशोक, प्रेम, बलराम महतो, शैलेंद्र सिंह, भोला साव आदि शामिल थे.