मदन ने जनसंपर्क अभियान चलाया

मदन ने जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो – 29 घाटो -7 जन संपर्क अभियान में जिप प्रत्याशी सुरेश महतो समर्थकों के साथ घाटोटांड़.मांडू भाग दो के जिप सदस्य पद के उम्मीदवार सुरेश कुमार महतो उर्फ मदन महतो नेरविवार को जिप क्षेत्र के आरा बस्ती, आरा कोलियरी, सारूबेड़ा, डुमरबेड़ा, आरा कांटा आदि क्षेत्रों में पदयात्रा कर मतदाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:03 PM

मदन ने जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो – 29 घाटो -7 जन संपर्क अभियान में जिप प्रत्याशी सुरेश महतो समर्थकों के साथ घाटोटांड़.मांडू भाग दो के जिप सदस्य पद के उम्मीदवार सुरेश कुमार महतो उर्फ मदन महतो नेरविवार को जिप क्षेत्र के आरा बस्ती, आरा कोलियरी, सारूबेड़ा, डुमरबेड़ा, आरा कांटा आदि क्षेत्रों में पदयात्रा कर मतदाताओं से सहयोग की अपील की. माैके पर दिनेश महतो, धीरन महतो, जेपी महतो, जितेंद्र ठाकुर, शंकर नायक, भरत कुमार, रमेश महतो, संजय कुमार, प्रमोद महतो, गणेश महतो, अकबर अंसारी, शमशेर अंसारी, बैजनाथ महतो आलम अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version