पैक्स कार्यालय पर मूल्य सूची लगायी जाये

पैक्स कार्यालय पर मूल्य सूची लगायी जायेफोटो फाइल : 29 चितरपुर ए सूची लगाने की मांग करते लोगचितरपुर. मारंमगरचा पैक्स कार्यालय में खाद्य बीज आवंटन सूची लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है. इस संदर्भ में पंचायत के राकेश रजवार सहित कई लोगों ने कहा है कि पैक्स कार्यालय में किसानों के लिए खाद, बीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:19 PM

पैक्स कार्यालय पर मूल्य सूची लगायी जायेफोटो फाइल : 29 चितरपुर ए सूची लगाने की मांग करते लोगचितरपुर. मारंमगरचा पैक्स कार्यालय में खाद्य बीज आवंटन सूची लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है. इस संदर्भ में पंचायत के राकेश रजवार सहित कई लोगों ने कहा है कि पैक्स कार्यालय में किसानों के लिए खाद, बीज समय – समय पर आते रहते हैं. लेकिन खाद, बीज की मूल्य सूची नहीं होने के कारण लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. ग्रामीणों ने कहा है कि पिछले वर्ष लोगों को खाद दी गयी थी. लेकिन उसका सब्सिडी राशि अब तक नहीं मिली है. उधर इस संदर्भ में पैक्स अध्यक्ष कमल महतो ने कहा है कि फिलहाल गेहूं के बीज का वितरण किया जा रहा है. किसानों से खाता नंबर व आधार कार्ड लिया जा रहा है. सब्सिडी राशि आने पर किसानों के खाता में जमा करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version