महिलाओं को बनाऊंगा आत्मनर्भिर : जगेश्वर
महिलाअों को बनाऊंगा आत्मनिर्भर : जगेश्वर29 कुजू एचएच : जनसंपर्क करते कुजू. क्षेत्र की महिलाअों को रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करूंगा. यह बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति ने कही. उन्होंने समर्थकों के साथ रविवार को कुजू, सरदार मुहल्ला, केबीगेट, कुजू कोलियरी, हेसागढ़ा, बुमरी, चपरी, […]
महिलाअों को बनाऊंगा आत्मनिर्भर : जगेश्वर29 कुजू एचएच : जनसंपर्क करते कुजू. क्षेत्र की महिलाअों को रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करूंगा. यह बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति ने कही. उन्होंने समर्थकों के साथ रविवार को कुजू, सरदार मुहल्ला, केबीगेट, कुजू कोलियरी, हेसागढ़ा, बुमरी, चपरी, कंजगी, कारीमाटी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. टाई छाप पर वोट देने की अपील की. जनसंपर्क में जनक प्रसाद, दशरथ प्रसाद केशरी, रतन प्रसाद, प्रकाश केशरी, बिरबल राम, वकील महतो, बादल करमाली, सुखदेव सोनी, नरेश गुप्ता, वीरेंद्र सिन्हा, छतरधारी साव, नरेश प्रजापति, सुनील केशरी, कैलाश केशरी, अर्जुन मेहता, किरण देवी, देवंती देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, मीला देवी, कमला देवी, कौशल्या देवी, आरती देवी समेत कई समर्थक शामिल थे.