नीतू देवी ने किया जनसंपर्क
नीतू देवी ने किया जनसंपर्क 29 कुजू एसएस: जनसंपर्क करती नीतू देवीकुजू. विकास के पहिया को निश्चित तौर पर आगे बढ़ाऊंगी. उक्त बातें कुजू पश्चिमी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी नीतू देवी ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. उन्होंने रामनगर, बमनगर, बाजारटांड़, कुजू चौक, कुजू बस्ती, सरदार मुहल्ला आदि स्थानों पर डोर टू डोर […]
नीतू देवी ने किया जनसंपर्क 29 कुजू एसएस: जनसंपर्क करती नीतू देवीकुजू. विकास के पहिया को निश्चित तौर पर आगे बढ़ाऊंगी. उक्त बातें कुजू पश्चिमी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी नीतू देवी ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. उन्होंने रामनगर, बमनगर, बाजारटांड़, कुजू चौक, कुजू बस्ती, सरदार मुहल्ला आदि स्थानों पर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. हारमोनियम छाप पर वोट देने की अपील की. अभियान में उषा देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी, कविता देवी, संजू देवी, शांति देवी, शोभा देवी, सीमा देवी, आरती देवी, देवंती देवी, कोमल, मानसी समेत काफी संख्या में समर्थक शामिल थे.