विकास का दरवाजा खुलेगा : ममता
विकास का दरवाजा खुलेगा : ममता 29बीएचयू-3-दौरे में ममता.उरीमारी. पोटंगा पंचायत से पंसस प्रत्याशी ममता कुमारी ने रविवार को रसका टोला, भुरकुंडवा, गंधौनिया का दौरा किया. कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी. रोजगार व बेहतर शिक्षा के लिए काम करूंगी. दौरे में विनोद हेंब्रम, तालोमुनी मुरमू, रीना देवी, सरिता देवी, मैनो देवी, […]
विकास का दरवाजा खुलेगा : ममता 29बीएचयू-3-दौरे में ममता.उरीमारी. पोटंगा पंचायत से पंसस प्रत्याशी ममता कुमारी ने रविवार को रसका टोला, भुरकुंडवा, गंधौनिया का दौरा किया. कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी. रोजगार व बेहतर शिक्षा के लिए काम करूंगी. दौरे में विनोद हेंब्रम, तालोमुनी मुरमू, रीना देवी, सरिता देवी, मैनो देवी, सोनामती देवी, बिरसी देवी, विनीता कुमारी, राजकुमार हेंब्रम, आनंद बेसरा, पंकज हेंब्रम, सुरेश सोरेन, विजय सोरेन, पंकज, बहादुर मरांझी, दिनेश टुडू आदि शामिल थे.