पंचायत को नंबर वन बनायेंगे : उपेंद्र

पंचायत को नंबर वन बनायेंगे : उपेंद्र फोटो 29गिद्दी2-जनसंपर्क करते उपेंद्र सिंह गिद्दी(हजारीबाग). मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने रविवार को पंचायत के प्रेमनगर लुकैया, बरवाडीह सहित कई टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने कहा कि मंझलाचुंबा पंचायत हर दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. हमारी जीत हुई, तो पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 10:08 PM

पंचायत को नंबर वन बनायेंगे : उपेंद्र फोटो 29गिद्दी2-जनसंपर्क करते उपेंद्र सिंह गिद्दी(हजारीबाग). मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने रविवार को पंचायत के प्रेमनगर लुकैया, बरवाडीह सहित कई टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने कहा कि मंझलाचुंबा पंचायत हर दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. हमारी जीत हुई, तो पंचायत को विकास के क्षेत्र में नंबर एक बनायेंगे. जनसंपर्क अभियान में आलम अंसारी, जुनैद अंसारी, जमील अंसारी, कुलदीप चौरसिया, रइस अंसारी, मो कलीम, मो मुसलिम, मो शमीउल्लाह, भवानी साव, रमन साव, मनोहर साव, संतोष सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version