महायज्ञ के आयोजन को लेकर चर्चा

महायज्ञ के आयोजन को लेकर चर्चा29बीएचयू-16-बैठक में उपस्थित लोग.भदानीनगर. मयूर स्टेडियम रिवर साइड भुरकुंडा में सदगुरु सदाफल देव ब्रह्मविद्या विहंगम योग समारोह, आसन-प्राणायाम प्रशिक्षण शिविर सह 501 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन दो-तीन दिसंबर को होगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को रिवर साइड में बैठक हुई. बताया गया कि आयोजन को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 10:25 PM

महायज्ञ के आयोजन को लेकर चर्चा29बीएचयू-16-बैठक में उपस्थित लोग.भदानीनगर. मयूर स्टेडियम रिवर साइड भुरकुंडा में सदगुरु सदाफल देव ब्रह्मविद्या विहंगम योग समारोह, आसन-प्राणायाम प्रशिक्षण शिविर सह 501 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन दो-तीन दिसंबर को होगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को रिवर साइड में बैठक हुई. बताया गया कि आयोजन को लेकर 13 विभाग बनाया गया है. महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है. 40-50 की संख्या में कारीगर पंडाल निर्माण व साज-सजावट का काम कर रहे हैं. रामगढ़ जिले के लगभग दो सौ गुरु भाई-बहन भी तैयारी में लगे हैं. बैठक के बाद आयोजित सत्संग में वीर बहादुर सिंह, मोख्तार सिंह, जिला संयोजक केपी श्रीवास्तव, ललन प्रसाद, जानकी ठाकुर, रविशंकर सोनी, डॉ योगेंद्र मेहता, उमाशंकर कुशवाहा, रामजनम प्रसाद, भोला अग्रवाल, रामेश्वर राम, बैजनाथ यादव, संजय कुमार, रविशंकर सोनी आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version