आवास में मिला सीसीएल सुरक्षाकर्मी का शव
आवास में मिला सीसीएल सुरक्षाकर्मी का शव 30बीएचयू-6-मृतक सीसीएल सुरक्षाकर्मी का शव.बरकाकाना. सीसीएल कॉलोनी नयानगर में सीसीएल सुरक्षाकर्मी पंचदेव भारती का शव उनके आवास संख्या 1-बी 22/6 के बाथरूम में सोमवार सुबह पाया गया. सोमवार सुबह पड़ोसी को तब शक हुआ, जब पिछले दो दिनों से आवास नहीं खुला. मामले की सूचना पुलिस को दी […]
आवास में मिला सीसीएल सुरक्षाकर्मी का शव 30बीएचयू-6-मृतक सीसीएल सुरक्षाकर्मी का शव.बरकाकाना. सीसीएल कॉलोनी नयानगर में सीसीएल सुरक्षाकर्मी पंचदेव भारती का शव उनके आवास संख्या 1-बी 22/6 के बाथरूम में सोमवार सुबह पाया गया. सोमवार सुबह पड़ोसी को तब शक हुआ, जब पिछले दो दिनों से आवास नहीं खुला. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. ओपी प्रभारी मो खुर्शीद आलम ने पहुंच कर आवास की जांच की. घर के आंगन का पिछला दरवाजा खुला मिला़ घर का सारा सामान बिखरा हुआ था़ पास के बाथरूम में सुरक्षाकर्मी का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. मालूम हो कि सुरक्षाकर्मी हमेशा शराब के नशे में रहता था.