आपका वोट, पोटंगा का विकास : बभनी
आपका वोट, पोटंगा का विकास : बभनी 30बीएचयू-9-दौरे में बभनी.उरीमारी. पोटंगा पंचायत के मुखिया पद की प्रत्याशी बभनी देवी ने सोमवार को पंचायत के पसरिया, असवा, तिलैया, भुरकुंडवा व पोटंगा का दौरा किया. बभनी ने कहा कि मुखिया बनने पर सभी लोगों को विकास के एक सूत्र में बांधने का काम करूंगी. यह मेरा वादा […]
आपका वोट, पोटंगा का विकास : बभनी 30बीएचयू-9-दौरे में बभनी.उरीमारी. पोटंगा पंचायत के मुखिया पद की प्रत्याशी बभनी देवी ने सोमवार को पंचायत के पसरिया, असवा, तिलैया, भुरकुंडवा व पोटंगा का दौरा किया. बभनी ने कहा कि मुखिया बनने पर सभी लोगों को विकास के एक सूत्र में बांधने का काम करूंगी. यह मेरा वादा है. यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है. दौरे में सोनाराम मांझी, चानमुनी देवी, तलमी देवी, पूजा कुमारी, अन्नु, सरिता देवी, शांति देवी, पार्वती देवी, लालमुनी देवी, रंधनी देवी, ललिता देवी आदि शामिल थी.