विकास के लिए साथ दें : ममता
विकास के लिए साथ दें : ममता 30बीएचयू-16-दौरे में ममता.उरीमारी. उरीमारी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी ममता कुमारी ने सोमवार को पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. ममता ने कहा कि उरीमारी पंचायत के विकास के लिए जनता हमारा साथ दे. मैं खुद को साबित करके दिखाऊंगी. मैं शिक्षित हूं. जनता का दर्द समझती हूं. […]
विकास के लिए साथ दें : ममता 30बीएचयू-16-दौरे में ममता.उरीमारी. उरीमारी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी ममता कुमारी ने सोमवार को पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. ममता ने कहा कि उरीमारी पंचायत के विकास के लिए जनता हमारा साथ दे. मैं खुद को साबित करके दिखाऊंगी. मैं शिक्षित हूं. जनता का दर्द समझती हूं. उन्होंने कहा कि उरीमारी पंचायत के सभी जाति-धर्म के लोग एकजुट होकर पांच दिसंबर को हमें वोट दें. दौरे में शीला देवी, पानो देवी, एस किस्कू, गहन टुडू, दसई किस्कू, राजपति कुमार, सुरेश प्रजापति, सिकंदर सोरेन, जिरवा देवी, संतोष, मंगल प्रजापति, कार्तिक मांझी, दिनेश करमाली, भादो करमाली, जुगल करमाली, विनोद हेंब्रम, सोलेन हांसदा, जयपाल आदि शामिल थे.