पंचायत का विकास उद्देश्य : राजमनी

पंचायत का विकास उद्देश्य : राजमनी 30बीएचयू-13-दौरे में राजमनी.उरीमारी. पोटंगा पंचायत से पंसस की उम्मीदवार राजमनी देवी ने सोमवार को जरजरा समेत गंधौनिया का दौरा किया. राजमनी ने कहा कि पंचायत का विकास ही मेरा मकसद है. जात-पात से ऊपर उठ कर सभी वर्गों के लिए काम करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:52 PM

पंचायत का विकास उद्देश्य : राजमनी 30बीएचयू-13-दौरे में राजमनी.उरीमारी. पोटंगा पंचायत से पंसस की उम्मीदवार राजमनी देवी ने सोमवार को जरजरा समेत गंधौनिया का दौरा किया. राजमनी ने कहा कि पंचायत का विकास ही मेरा मकसद है. जात-पात से ऊपर उठ कर सभी वर्गों के लिए काम करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में आयी हूं. दौरे में धर्मनाथ बेदिया, जितेंद्र बेदिया, बिरसा बेदिया, सुभाष, वीरेंद्र बेदिया, राजेंद्र, मनित बेदिया, रामेश्वर बेदिया, जगमोहन बेदिया, जगरनाथ बेदिया, फूलचंद बेदिया, चुरामन ठाकुर, संतोष समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version