फ्लैग-डीसी ने मांडू प्रखंड मुख्यालय परिसर का किया निरीक्षण

फ्लैग-डीसी ने मांडू प्रखंड मुख्यालय परिसर का किया निरीक्षण हेडिंग-सभी व्यवस्थाएं दूर करें मांडू.तीसरे चरण के तहत होनेवाले मांडू प्रखंड में पंचायत चुनाव को सफल बनाने के लिए रामगढ़ उपायुक्त ए दोड्डे ने सोमवार को मांडू प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ जयकुमार राम से चुनाव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:08 PM

फ्लैग-डीसी ने मांडू प्रखंड मुख्यालय परिसर का किया निरीक्षण हेडिंग-सभी व्यवस्थाएं दूर करें मांडू.तीसरे चरण के तहत होनेवाले मांडू प्रखंड में पंचायत चुनाव को सफल बनाने के लिए रामगढ़ उपायुक्त ए दोड्डे ने सोमवार को मांडू प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ जयकुमार राम से चुनाव की तैयारियों का जाजया लिया. उपायुक्त ने प्रखंड में मतदान केंद्रों की संख्या समान्य बूथ, सवेदनशील बूथ और अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी ली. बूथों पर पोलिंग पार्टी को सुरक्षित तरीके से पहुंचाने और वापस लाने के लिए बीडीओ को कई निर्देश दिये. मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन, डीडीसी किशोर कुमार, एसी जगतनारायण प्रसाद, डीटीओ संजीव कुमार, बीपीआरओ किरण मुंंडा, डीपीओ केएन प्रसाद, सीओ रवींद्र कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे. मांडू बालिका उच्च विद्यालय परिसर में बटेंगी मतपेटी वाहनों के रख -रखाव को लेकर उपायुक्त व एसपी ने राज्य संपोषित उच्च विद्यालय मांडू, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मांडू तथा बाजारटांड़ स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वाहनों का ठहराव स्टेडियम में किया जायेगा. और पोलिंग पार्टी को स्कूल परिसर में मतपेटी बांटी जायेगी. उन्होंने बीडीओ जय कुमार राम को दो दिसंबर तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version