फ्लैग-जवप्रि के लाभुकों की बैठक
फ्लैग-जविप्र के लाभुकों की बैठक हेडिंग-कम सामान मिलने पर हंगामाफोटो फाइल 30आर-बी-कम अनाज देने का विरोध करते कार्ड धारी.अरगड्डा. सिरका पूर्वी व पश्चिमी पंचायत अतर्गत जविप्र दुकानदारों द्वारा कम अनाज व केरोसिन देने को लेकर सोमवार को लाभुकों की बैठक हुई. बैठक में पंचायत के राजेश रविदास, मो अख्तर, हंसवाहिनी महिला समिति, तुलसी महिला समिति […]
फ्लैग-जविप्र के लाभुकों की बैठक हेडिंग-कम सामान मिलने पर हंगामाफोटो फाइल 30आर-बी-कम अनाज देने का विरोध करते कार्ड धारी.अरगड्डा. सिरका पूर्वी व पश्चिमी पंचायत अतर्गत जविप्र दुकानदारों द्वारा कम अनाज व केरोसिन देने को लेकर सोमवार को लाभुकों की बैठक हुई. बैठक में पंचायत के राजेश रविदास, मो अख्तर, हंसवाहिनी महिला समिति, तुलसी महिला समिति कहुआवेड़ा में लाभुकों को कम अनाज व केरोसिन देने का आरोप लगाया गया. इस मामले पर लाभुकों ने विरोध जताया. निर्णय लिया गया कि इस संबंध में उपायुक्त को आवेदन दिया जायेगा. जबकि पंचायत चुनाव के बाद अनुमंडल कार्यालय पर धरना दिया जायेगा. मौके पर अफसाना खातून, रीता देवी, मदन बेदिया, रामफल सिंह, विष्णु मुंडा, धर्मनाथ करमाली, सिकंदर मुंडा, कुसूम देवी आदि मौजूद थे.