ओके…विकास के लिए कटिबद्ध : कमला
अोके…विकास के लिए कटिबद्ध : कमला 30बीएचयू-17-दौरे में शामिल प्रत्याशी व समर्थक.कमला व कानू का दौरा.उरीमारी. उरीमारी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कमला देवी व पंसस उम्मीदवार कानू मांझी का दौरा सोमवार को जारी रहा. दोनों ने पिंडरा का दौरा किया. कमला देवी ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध […]
अोके…विकास के लिए कटिबद्ध : कमला 30बीएचयू-17-दौरे में शामिल प्रत्याशी व समर्थक.कमला व कानू का दौरा.उरीमारी. उरीमारी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कमला देवी व पंसस उम्मीदवार कानू मांझी का दौरा सोमवार को जारी रहा. दोनों ने पिंडरा का दौरा किया. कमला देवी ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं. हम अपनी जिम्मेवारी समझते हैं. मौका मिला तो अपने दायित्व से पीछे नहीं हटेंगे. पंसस उम्मीदवार कानू मांझी ने कहा कि विकास के मामले में हम सभी लोग साथ-साथ हैं. प्रत्याशियों ने मतदाताओं से अपने-अपने पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की. दौरे में निवर्तमान मुखिया दिलीप यादव, महादेव बेसरा, शनिचरवा मांझी, सीताराम किस्कू, रमेश, रवि, प्रभु, मोहन, शिकारी, सिकंदर, पूरन, फूलमति देवी, गीता देवी, शांति देवी, सुषमा श्रीवास्तव, पार्वती देवी, ओम प्रकाश, गोपाल यादव, विंदेश्वरी यादव, मो जसमुद्दीन, मो मशकुर आलम, जितेंद्र मांझी शामिल थे.