प्रत्याशियों ने कहा, विकास हमारी प्राथमिकता

प्रत्याशियों ने कहा, विकास हमारी प्राथमिकता फोटो – 30 घाटो -1 – 5 प्रत्याशियों की तसवीर घाटोटांड़. चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. सुबह से लेकर शाम तक प्रत्याशियों का चुनाव गाड़ी दाैड़ रही है. सभी लोग विकास के नाम पर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:41 PM

प्रत्याशियों ने कहा, विकास हमारी प्राथमिकता फोटो – 30 घाटो -1 – 5 प्रत्याशियों की तसवीर घाटोटांड़. चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. सुबह से लेकर शाम तक प्रत्याशियों का चुनाव गाड़ी दाैड़ रही है. सभी लोग विकास के नाम पर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. लइयो उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कमला देवी (पति मोहर लाल महतो ) ने सोमवार को पंचायत क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से विकास के नाम पर वोट मांगा. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप उसे चुने, जो जीत कर आपके काम आ सके. जनसंपर्क अभियान में यूनुस अंसारी, खुर्शीद अंसारी, सलीमा, भुनेश्वर महतो, बलराम महतो, धनेश्वर महतो, किरण देवी, महादेव महतो, राजेश महतो, सूरज महतो, संतोष तुरी, दशरथ महतो आदि शामिल थे. महिला समितियों को रोजगार दिलायेंगे : उमेश लइयो दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी उमेश कुमार महतो ने सभी मतदाताओं के घर जा कर उनसे वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव जीत कर किसानों को केसीसी में अधिक से अधिक सहायता दिलाने के लिए आवाज बुलंद करेंगे. जनसंपर्क अभियान में भगत महतो, बलकू महतो, विनोद महतो, सुखदेव, अरुण महतो, अजुर्न, अमित कुमार, राज कुमार आदि शामिल थे पंचायत का चहुंमुखी विकास होगा : नागेश्वर लइयो दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नागेश्वर महतो ने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम चुनाव जीत कर पंचायत का विकास निष्ठापूर्वक करेंगे. सभी को उनका वाजिब हक मिलेगा. आप सहयोग दें, हम विकास करेंगे : धनपत केदला मध्य पंचायत के मुखिया प्रत्याशी घनपत महतो ने पंचायत क्षेत्र में डोर -टू -डोर जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि आप हमारा सहयोग करें, हम आप का सेवक बन कर क्षेत्र का विकास करेंगे. समाज के हर वर्ग का उत्थान होगा : किरण लइयो उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी किरण देवी (पति जयनाथ महतो) ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से वोट मांगा. उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीत कर समाज के सभी वर्ग का उत्थान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version