हर क्षेत्र में विकास दिखेगा : बालेश्वर

हर क्षेत्र में विकास दिखेगा : बालेश्वर30 घाटो -3 जनसंपर्क अभियान में जिप प्रत्याशी बालेश्वर महतो व उनके समर्थक घाटोटांड़. मांडू भाग दो के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार सह किसान मजदूर विस्थापित के नेता बालेश्वर महतो ने समर्थकों के साथ क्षेत्र का सघन दौरा किया. लईयो, केदला उत्तरी, बारूघुटू पश्चिमी एवं बारूघुटू उत्तरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:58 PM

हर क्षेत्र में विकास दिखेगा : बालेश्वर30 घाटो -3 जनसंपर्क अभियान में जिप प्रत्याशी बालेश्वर महतो व उनके समर्थक घाटोटांड़. मांडू भाग दो के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार सह किसान मजदूर विस्थापित के नेता बालेश्वर महतो ने समर्थकों के साथ क्षेत्र का सघन दौरा किया. लईयो, केदला उत्तरी, बारूघुटू पश्चिमी एवं बारूघुटू उत्तरी क्षेत्र का भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में ममता देवी, शीला देवी, उर्मिला देवी, चंद्रभानु प्रताप, अशोक सिंह, सुनील मिश्रा, जगलाल सिंह, तेज नारायण करमाली, विश्वनाथ महतो, लोकनाथ महतो, बैजनाथ महतो, भगत महतो, द्वारिका महतो, रामविलास प्रसाद, छोटे लाल, मो मोबिन अंसारी, राजेश कपरदार, रोहन लाल, झमन लाल आदि शामिल थे .

Next Article

Exit mobile version