विकास के नाम पर वोट मांगने की अपील

विकास के नाम पर वोट मांगने की अपील30 घाटो – 6 चुनावी बैठक करते जिप प्रत्याशी योधेश्वर सिंह भोगता घाटोटांड़. मांडू भाग दो के जिप सदस्य प्रत्याशी योधेश्वर सिंह भोगता ने सोमवार को समर्थकों के साथ चुनावी बैठक की. विकास के नाम पर वोट मांगने की बात कही. यह भी कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:58 PM

विकास के नाम पर वोट मांगने की अपील30 घाटो – 6 चुनावी बैठक करते जिप प्रत्याशी योधेश्वर सिंह भोगता घाटोटांड़. मांडू भाग दो के जिप सदस्य प्रत्याशी योधेश्वर सिंह भोगता ने सोमवार को समर्थकों के साथ चुनावी बैठक की. विकास के नाम पर वोट मांगने की बात कही. यह भी कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके बाद राजेंद्र नगर, केदला चोपड़ा मोड़, भेलगढ़ा, केदला 2 न. जीतराटोंगरी ,केदला नगर आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इसमें अनु राम मांझी, नागेंद्र कुमार,राज कुमार , मनोज कुमार, अशोक टुडू, हीरा लाल टुडू, दीपक कुमार, सुकरा मुंडा, अनिल हेम्ब्रोम, शंकर करमाली, अर्जुन टुडू, डब्लू उरांव, पुरन करमाली, शिबू सोरेन, संजय सोरेन, त्रिलोकी रजक, सुधाकर मिश्रा, जहरू प्रजापति , गणेश चौहान आदि शामिल थे .

Next Article

Exit mobile version