पंचायत का चहुंमुखी विकास करूंगा: उमाशंकर
पंचायत का चहुंमुखी विकास करूंगा: उमाशंकर 30 कुजू 40: जनसंपर्क करते उमाशंकर कुजू. पंचायत का चहुंमुखी विकास करूंगा. उक्त बातें तोपा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी उमाशंकर गुप्ता ने कही. उन्होंने क्षेत्र के बनवार, दुधमटिया, तोपा बस्ती, एलसीएच कॉलोनी, शिव मंदिर कॉलोनी, मंगरदाहा आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताअों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने […]
पंचायत का चहुंमुखी विकास करूंगा: उमाशंकर 30 कुजू 40: जनसंपर्क करते उमाशंकर कुजू. पंचायत का चहुंमुखी विकास करूंगा. उक्त बातें तोपा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी उमाशंकर गुप्ता ने कही. उन्होंने क्षेत्र के बनवार, दुधमटिया, तोपा बस्ती, एलसीएच कॉलोनी, शिव मंदिर कॉलोनी, मंगरदाहा आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताअों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उनके साथ रामप्रकाश महतो, बासुदेव गंझू, बंधु गंझू, पुरन गंझू, महादेव मांझी, विनोद मुंडा, पप्पू सिंह, अरविंद सिंह, कामेश्वर गंझू, ईश्वर गंझू, कन्हैया गिरि, सुरेश करमाली, गिरजा करमाली, सविता कुमारी, फूलकुमारी देवी, बेबी देवी, प्रीति देवी आदि शामिल थे.