विकास का घोड़ा दौड़ेगा: अब्दुल

विकास का घोड़ा दौड़ेगा: अब्दुल फोटो फाइल संख्या 30 कुजू 03: जनसंपर्क करते पंसस प्रत्याशीकुजू.पंचायत में विकास का घोड़ा दौड़ेगा. उक्त बातें रतवे पंचायत के पंसस प्रत्याशी अब्दुल कुदूस अंसारी ने कही. उन्होंने क्षेत्र सोमवार को नावाटांड़, रतवे, गमहरियाटांड़, कच्चाडाड़ी आदि स्थानों में जनसंपर्क अभियान चलाया. पंसस प्रत्याशी रविवार को अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 10:31 PM

विकास का घोड़ा दौड़ेगा: अब्दुल फोटो फाइल संख्या 30 कुजू 03: जनसंपर्क करते पंसस प्रत्याशीकुजू.पंचायत में विकास का घोड़ा दौड़ेगा. उक्त बातें रतवे पंचायत के पंसस प्रत्याशी अब्दुल कुदूस अंसारी ने कही. उन्होंने क्षेत्र सोमवार को नावाटांड़, रतवे, गमहरियाटांड़, कच्चाडाड़ी आदि स्थानों में जनसंपर्क अभियान चलाया. पंसस प्रत्याशी रविवार को अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र जनसंपर्क कर रहे थे. अभियान में विशेश्वर महतो, दीपक महतो, जागेश्वर महतो, महेश, गणेश, किशोर, भादे महतो, धनु महतो, दशरथ, उर्मिला देवी, राधा देवी, अब्दुल कुदूस अंसारी, अजमत, मोबारक, मो असरफ, विकास प्रजापति, अशोक ठाकुर, बैजनाथ महतो आदि समर्थक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version