चितरपुर में 11 दिन से पेयजलापूर्ति ठप
चितरपुर में 11 दिन से पेयजलापूर्ति ठप भैरवी नदी में लगा मोटर पंप खराब होने के कारण उत्पन्न हुई स्थिति फोटो फाइल : 30 चितरपुर ए चितरपुर स्थित पानी टंकी चितरपुर. चितरपुर, सुकरीगढ़ा व लारी में पिछले 11 दिनों से पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप है. जानकारी के अनुसार, भैरवी नदी में लगा मोटर पंप खराब हो […]
चितरपुर में 11 दिन से पेयजलापूर्ति ठप भैरवी नदी में लगा मोटर पंप खराब होने के कारण उत्पन्न हुई स्थिति फोटो फाइल : 30 चितरपुर ए चितरपुर स्थित पानी टंकी चितरपुर. चितरपुर, सुकरीगढ़ा व लारी में पिछले 11 दिनों से पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप है. जानकारी के अनुसार, भैरवी नदी में लगा मोटर पंप खराब हो गया है. इसके कारण जलमीनार में पानी नहीं भेजा जा रहा है. परिणामस्वरूप चितरपुर, मारंगमरचा, मायल, सोंढ़, तेबरदाग सहित दर्जनों गांवों में पानी सप्लाई बंद है. उधर कूपों का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है. क्षेत्र में कुछ चापाकलों के भरोसे लोग पानी पी रहे हैं. पानी टंकी के इंचार्ज प्रेम कुमार ने बताया कि मशीन को खोल कर बनने के लिए भेज दिया गया है. लेकिन अबतक मशीन नहीं आयी है. मशीन आते ही क्षेत्र में पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से की जायेगी. उधर, लोगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण मशीन को नहीं बनाया जा रहा है. उधर, सुकरीगढ़ा जलमीनार में तकनीकी खराबी होने के कारण पिछले कुछ दिनों से पानी सप्लाई बंद है.