विकास के पहिया को आगे ले जाऊंगी: सोहरी
विकास के पहिया को आगे ले जाऊंगी: सोहरी फोटो फाइल संख्या 30 कुजू 01: जनसंपर्क करते सोहरी देवी कुजू. विकास के पहिया को आगे ले जाऊंगी. उक्त बातें छोटकी डुंडी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सोहरी देवी ने कही. मुखिया प्रत्याशी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के मोटसाइकिल रैली कर रहे थे. रैली का […]
विकास के पहिया को आगे ले जाऊंगी: सोहरी फोटो फाइल संख्या 30 कुजू 01: जनसंपर्क करते सोहरी देवी कुजू. विकास के पहिया को आगे ले जाऊंगी. उक्त बातें छोटकी डुंडी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सोहरी देवी ने कही. मुखिया प्रत्याशी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के मोटसाइकिल रैली कर रहे थे. रैली का नेतृत्व मुखिया प्रत्याशी के पति बालेश्वर महतो कर रहे थे. उन्होंने कपरफुटवा, चमारीडेरा, बेड़वा, लोहसिंघना, ढोटवा, छोटकीडुंडीआदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में भुनेश्वर महतो, उमेश मुर्मू, मदन सोरेन, शीतल कुमार, श्यामलाल महतो, कामेश्वर महतो, सुरेंद्र हांसदा, महेंद्र मुंडा, रामकुमार, छेदी महतो, रमेश महतो, लक्ष्मण साव, महावीर प्रसाद, प्रभुदयाल, अलासो देवी, चिंता देवी, गीता देवी आदि शामिल थे.