परमेश्वर महतो को दी गयी विदाई

परमेश्वर महतो को दी गयी विदाईफोटो 1गिद्दी8-उपहार देते संघ के लोग गिद्दी(हजारीबाग). राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ की बैठक मंगलवार को गिद्दी सी वर्कर्स क्लब में हुई. इसकी अध्यक्षता सर्वजीत सिंह ने की. बैठक में सर्वप्रथम सेवानिवृत्त डंपर ऑपरेटर परमेश्वर महतो को विदाई दी गयी. इस दौरान उन्हें उपहार भेंट किया गया. बैठक में दिनेश गोप, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:02 PM

परमेश्वर महतो को दी गयी विदाईफोटो 1गिद्दी8-उपहार देते संघ के लोग गिद्दी(हजारीबाग). राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ की बैठक मंगलवार को गिद्दी सी वर्कर्स क्लब में हुई. इसकी अध्यक्षता सर्वजीत सिंह ने की. बैठक में सर्वप्रथम सेवानिवृत्त डंपर ऑपरेटर परमेश्वर महतो को विदाई दी गयी. इस दौरान उन्हें उपहार भेंट किया गया. बैठक में दिनेश गोप, विवेकानंद गुप्ता, मो सेराज, जगदीश महतो, संतू बेदिया, युगल राम, सोमरा महतो, नंदलाल महतो, सिराजुद्दीन, शिकारी मांझी, रसका, बिरेंद्र कुमार बेदिया, सुखलाल करमाली, दिलीप, सुरेश गंझू, बेचन, राजू मुंडा, तुलसी राम, बालेश्वर साव, वंशीलाल मांझी, मेघलाल महतो, जयराम महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version