पंचायत में विकास कार्य करेंगे : उपेंद्र
पंचायत में विकास कार्य करेंगे : उपेंद्र फोटो 1गिद्दी10-उपेंद्र सिंह गिद्दी(हजारीबाग). मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पंचायत के बरवाडीह, हरिजन टोला, चांदनी चौक, लुकैया आदि टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने कहा कि पंचायत की जनता हमें विजयी बनायेंगी, तो पंचायत में […]
पंचायत में विकास कार्य करेंगे : उपेंद्र फोटो 1गिद्दी10-उपेंद्र सिंह गिद्दी(हजारीबाग). मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पंचायत के बरवाडीह, हरिजन टोला, चांदनी चौक, लुकैया आदि टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने कहा कि पंचायत की जनता हमें विजयी बनायेंगी, तो पंचायत में उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करेंगे. जनसंपर्क अभियान में शमसाद, जुनैद, अब्दुल, शेखावत, नरेश सिंह, कुलदीप, रामपुकार सिंह, ललन सिंह, कर्मदेव, कृष्णा, नरेश, इंद्रदेव सिंह, उमेश, राजेश साव, रंजीत, जेठू आदि शामिल थे.