मुखिया प्रत्याशी ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
मुखिया प्रत्याशी ने निकाली मोटरसाइकिल रैली 1 कुजू 34: रैली के दौरान समर्थकों के साथ प्रत्याशी कुजू. कुजू दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मुन्नी देवी के नेतृत्व में मंगलवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. उन्होंने लकड़ीगेट, सत्तीबेड़ा, तीन नंबर, कुजू कोलियरी, 10 नंबर, लोहागेट, शिवपुरी कॉलोनी, केबीगेट, चटनिया, कुंदरिया टोला आदि स्थानों का भ्रमण कर […]
मुखिया प्रत्याशी ने निकाली मोटरसाइकिल रैली 1 कुजू 34: रैली के दौरान समर्थकों के साथ प्रत्याशी कुजू. कुजू दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मुन्नी देवी के नेतृत्व में मंगलवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. उन्होंने लकड़ीगेट, सत्तीबेड़ा, तीन नंबर, कुजू कोलियरी, 10 नंबर, लोहागेट, शिवपुरी कॉलोनी, केबीगेट, चटनिया, कुंदरिया टोला आदि स्थानों का भ्रमण कर टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि विकास के काम को भ्रष्टाचार मुक्त करना उनकी प्राथमिकता है. रैली में बालेश्वर मेहता, अजीत मांझी, अनिल मुरमू, शिवलाल किस्कू, जगीरा मांझी, आकाश मांझी, मंगा उरांव, संजय करमाली, अजय उरांव, जीरवा देवी, विलासो देवी, गुंजा देवी, पुनिया देवी, सुमित्रा देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.