मैं नहीं मेरा काम बोलेगा : बभनी

मैं नहीं मेरा काम बोलेगा : बभनी 1बीएचयू-21-दौरे में बभनी.उरीमारी. पोटंगा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी बभनी देवी ने मंगलवार को असवा, तिलैया, करमाटील्हा, भुरकुंडवा, बर टोला का दौरा किया. बभनी ने कहा कि पोटंगा पंचायत की बदहाली का जिम्मेवार कौन है, जनता जानती है. मैं मुखिया बनते ही सभी लोगों को विकास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:51 PM

मैं नहीं मेरा काम बोलेगा : बभनी 1बीएचयू-21-दौरे में बभनी.उरीमारी. पोटंगा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी बभनी देवी ने मंगलवार को असवा, तिलैया, करमाटील्हा, भुरकुंडवा, बर टोला का दौरा किया. बभनी ने कहा कि पोटंगा पंचायत की बदहाली का जिम्मेवार कौन है, जनता जानती है. मैं मुखिया बनते ही सभी लोगों को विकास के एक सूत्र में बांधने का काम करूंगी. मैं नहीं मेरा काम बोलेगा, यह मेरा वादा है. यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है. दौरे में सोनाराम मांझी, चानमुनी देवी, तलमी देवी, पूजा कुमारी, अन्नु, सरिता देवी, शांति देवी, पार्वती देवी, लालमुनी देवी, रंधनी देवी, ललिता देवी आदि शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version