वोट की कीमत समझें : ममता
वोट की कीमत समझें : ममता 1बीएचयू-15-दौरे में ममता.उरीमारी. पोटंगा पंचायत की पंसस प्रत्याशी ममता कुमारी ने मंगलवार को पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. ममता ने कहा कि मतदाता अपने वोट की कीमत को समझें. शिक्षा व विकास के प्रति समर्पित प्रतिनिधि का चुनाव करें. उन्होंने कहा कि मैं गरीबों का दर्द जानती […]
वोट की कीमत समझें : ममता 1बीएचयू-15-दौरे में ममता.उरीमारी. पोटंगा पंचायत की पंसस प्रत्याशी ममता कुमारी ने मंगलवार को पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. ममता ने कहा कि मतदाता अपने वोट की कीमत को समझें. शिक्षा व विकास के प्रति समर्पित प्रतिनिधि का चुनाव करें. उन्होंने कहा कि मैं गरीबों का दर्द जानती हूं. समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगी, यह वादा करती हूं. दौरे में विनोद हेंब्रम, तालोमुनी मुर्मू, रीना देवी, सरिता देवी, मैनो देवी, सोनामती देवी, बिरसी देवी, विनीता कुमारी, राजकुमार हेंब्रम, आनंद बेसरा, पंकज हेंब्रम, सुरेश सोरेन, विजय सोरेन, पंकज, बहादुर मरांझी, दिनेश टुडू आदि शामिल थे.