कमला व कानू का जनसंपर्क जारी
कमला व कानू का जनसंपर्क जारी 1बीएचयू-16-दौरे में कमला व कानू.उरीमारी. उरीमारी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कमला देवी पंसस प्रत्याशी कानू मांझी का संयुक्त जनसंपर्क अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. मंगलवार को प्रेम नगर, पहाड़ी शिव मंदिर, दियां टोला में जन संपर्क के दौरान उम्मीदवारों ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह […]
कमला व कानू का जनसंपर्क जारी 1बीएचयू-16-दौरे में कमला व कानू.उरीमारी. उरीमारी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कमला देवी पंसस प्रत्याशी कानू मांझी का संयुक्त जनसंपर्क अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. मंगलवार को प्रेम नगर, पहाड़ी शिव मंदिर, दियां टोला में जन संपर्क के दौरान उम्मीदवारों ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने का काम किया जायेगा. समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. दौरे में गीता देवी, सीतामुनी देवी, शांति देवी, फूलमुनी देवी, सूर्यमुनी देवी, महादेव बेसरा, जितेंद्र मांझी, बबलू मांझी, लालदेव सोरेन, जतरू बेसरा, मन्नाराम मांझी, रमेश किस्कू, रवि पंवरिया, चुन्नूलाल मांझी, लखन बेसरा, प्रेम मांझी, राम बेसरा आदि शामिल थे.