मेरी जीत जनता की जीत : महावीर
मेरी जीत जनता की जीत : महावीर 1बीएचयू-11-दौरे में महावीर.उरीमारी. उरीमारी पंचायत से पंसस प्रत्याशी महावीर साव ने मंगलवार को पंचायत के ज्ञानदीप कॉलोनी, पीला क्वार्टर, पिंडरा टोला का तूफानी दौरा किया. महावीर ने कहा कि पंचायत को एक सामाजिक व विकास के प्रति समर्पित प्रतिनिधि की जरूरत है. जनता इस बार मुझे मौका दे. […]
मेरी जीत जनता की जीत : महावीर 1बीएचयू-11-दौरे में महावीर.उरीमारी. उरीमारी पंचायत से पंसस प्रत्याशी महावीर साव ने मंगलवार को पंचायत के ज्ञानदीप कॉलोनी, पीला क्वार्टर, पिंडरा टोला का तूफानी दौरा किया. महावीर ने कहा कि पंचायत को एक सामाजिक व विकास के प्रति समर्पित प्रतिनिधि की जरूरत है. जनता इस बार मुझे मौका दे. मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा. दौरे में कार्तिक मांझी, सिकंदर सोरेन, पूरन मांझी, विनोद मुंडा, बेनीलाल मांझी, दिनेश करमाली, चुन्नू मांझी, सुरेंद्र, सूरज लाल हांसदा, नकुल प्रजापति, टिकेंद्र सोरेन, गहन टुडू, दसई किस्कू, सुबित राम किस्कू, परमेश्वर सोरेन, राजपति कुमार, तालो हांसदा आदि शामिल थे.