जनता सेवा करने का मौका दें: एतवा

जनता सेवा करने का मौका दें: एतवा फोटो फाइल संख्या 1 कुजू 20: जनसंपर्क करते कुजू/मांडू.मतदाता एक बार सेवा करने का मौका दें. मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी एतवा मांझी ने मंगलवार को अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. वे क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 10:24 PM

जनता सेवा करने का मौका दें: एतवा फोटो फाइल संख्या 1 कुजू 20: जनसंपर्क करते कुजू/मांडू.मतदाता एक बार सेवा करने का मौका दें. मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी एतवा मांझी ने मंगलवार को अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. वे क्षेत्र के तोयरा, पिंडरा, बुमरी, चपरी, कंजगी, बड़का चुंबा, तोपा, डटमा, शिबू टोल, मुरपा यादव टोला, जोबला सहित अन्य स्थानों पर मतदाताओं से मिल कर बल्लेबाज छाप पर मुहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. मौके पर बालेश्वर महतो, दिनेश बेदिया, शिवदेव बेदिया, मो सनाउल्लाह, दिनेश हांसदा, नरेश मांझी, सानूमदन सोरेन, प्रदीप मांझी, तिलू ठाकुर, अमित हांसदा, बिरबल मरांडी, प्रयाग महतो, बुधन प्रजापति, सुरेश पटेल, उमेश करमाली, आरडी हांसदा, रंजीत बेसरा, संजय रजक, वसीर अंसारी, भीम कुशवाहा, नरेश मुंडा, कृष्णा, मंगू मांझी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version