हाथियों ने लोगों को दौड़ाया, कई घायल
हाथियों ने लोगों को दौड़ाया, कई घायल गोला . सोमवार की रात हाथियों के झुंड नर्सिंहडीह, रोरो व नेमरा गांव की ओर आ गये. इस बीच हाथियों को देख ग्रामीण भागने लगे. उधर धान काट रही सुमन देवी, संतोषी देवी, सरिता देवी, बासो देवी, सोनिका देवी, शीला देवी, भानु बेसरा, छुटू बेसरा, रोहित बेसरा, खरी […]
हाथियों ने लोगों को दौड़ाया, कई घायल गोला . सोमवार की रात हाथियों के झुंड नर्सिंहडीह, रोरो व नेमरा गांव की ओर आ गये. इस बीच हाथियों को देख ग्रामीण भागने लगे. उधर धान काट रही सुमन देवी, संतोषी देवी, सरिता देवी, बासो देवी, सोनिका देवी, शीला देवी, भानु बेसरा, छुटू बेसरा, रोहित बेसरा, खरी कुमारी, सुमी कुमारी सुखराम सहित कई लोग जान बचा कर इधर उधर भागने लगे. इस बीच हाथियों ने किसानों के धान को भी चट कर गये. लोगों का कहना है कि हाथी पहले रात के अंधेरे में आते थे. अब दिन के उजाले में ही गांव पहुंच रहे है. जिससे लोगों में दहशत है.