राशन नहीं मिलने पर सड़क जाम कीफोटो फाइल : 1 चितरपुर डी सड़क जाम करते उपभोक्तासोनडीमरा. गोला – मुरी पथ के नावाडीह स्थित डीलर दुकान के समीप राशन नहीं मिलने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रोड जाम किया. इस दौरान अनिल करमाली, फेकन मांझी, अनिल मांझी, माघो मांझी, अर्जुन मांझी, रिटू मांझी, मो सरोती, मो थुपू, साधुराम मांझी सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारे कार्ड पर संगम महिला विकास संघ का नाम अंकित है. लेकिन राशन मांगने पर दूसरे डीलर के पास भेज दिया जाता है. इस तरह हमलोग पिछले तीन दिनों से राशन लेने के लिए डीलर दुकानों का चक्कर लगा रहे है. लेकिन कोई भी डीलर राशन नहीं दे रहा है. विरोध स्वरूप कार्ड धारियों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे लगभग एक घंटा आवागमन बाधित रहा. उधर रास्ते से गुजर रहे सिल्ली बीडीओ जागो महतो को लोगों ने रोक दिया. तत्पश्चात उन्होंने गोला बीडीओ पवन कुमार को फोन से सड़क जाम की सूचना दी. उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. तत्पश्चात उपभोक्ताओं ने सड़क जाम हटाया. सड़क जाम के कारण यहां दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बताते चले की गोला प्रखंड क्षेत्र में राशन कार्ड बनाने में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. सैकड़ों गरीब लोग कार्ड से वंचित रह गये है.
BREAKING NEWS
राशन नहीं मिलने पर सड़क जाम की
राशन नहीं मिलने पर सड़क जाम कीफोटो फाइल : 1 चितरपुर डी सड़क जाम करते उपभोक्तासोनडीमरा. गोला – मुरी पथ के नावाडीह स्थित डीलर दुकान के समीप राशन नहीं मिलने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रोड जाम किया. इस दौरान अनिल करमाली, फेकन मांझी, अनिल मांझी, माघो मांझी, अर्जुन मांझी, रिटू मांझी, मो सरोती, मो थुपू, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement