गुरु गोष्ठी में गुणात्मक शक्षिा पर जोर
गुरु गोष्ठी में गुणात्मक शिक्षा पर जोर 1बीएचयू-3-गोष्ठी में उपस्थित शिक्षक.बरकाकाना. उत्क्रमित मवि हेहल में मंगलवार को पतरातू टू स्तरीय गुरु गोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी की अध्यक्षता में किया गया. गोष्ठी में सभी स्कूलों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया़ इसके अलावा मध्याह्न भोजन, बच्चों के बैंक […]
गुरु गोष्ठी में गुणात्मक शिक्षा पर जोर 1बीएचयू-3-गोष्ठी में उपस्थित शिक्षक.बरकाकाना. उत्क्रमित मवि हेहल में मंगलवार को पतरातू टू स्तरीय गुरु गोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी की अध्यक्षता में किया गया. गोष्ठी में सभी स्कूलों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया़ इसके अलावा मध्याह्न भोजन, बच्चों के बैंक खाता खुलवाने, आधार कार्ड से जोड़ने, शिशु पंजी तैयार करने आदि में सतर्कता बरतने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिऊर को मॉडल स्कूल बनाने को लेकर प्रधानाध्यापक प्रदीप रजक को रंग-रोगन करवाने का निर्देश दिया गया़ गोष्ठी में प्रधानाध्यापक मो सगीर, अनिल अग्रवाल, लक्ष्मण मुंडा, किशोरी प्रसाद, वासुदेव मुंडा, संजय सिन्हा, केके सिंह, कुंदन कुमार, उन्नुराम महथा, प्रेम महतो, प्रेम पासवान, संतोष राम, वीणा कुमारी, उषा देवी, तरन्नुम परवीन, मो ग्यासुद्दीन, मृत्युंजय शर्मा, सोहन महतो आदि उपस्थित थे.