पीटीपीएस के ठेका मजदूरों ने आंदोलन किया
पीटीपीएस के ठेका मजदूरों ने आंदोलन किया फोटो फाइल 1पीटीआर-ए में पीटीपीएस प्लांट गेट पर जमे मजदूरगेट पास की अवधि समाप्त होने के कारण कार्य पर नहीं जा सकेदूसरी पाली में कार्यादेश मिलने के बाद कार्य पर गयेपतरातू. पीटीपीएस में कार्यरत ठेका मजदूर एक दिसंबर को प्लांट के अंदर अपने कार्यों पर जाने से वंचित […]
पीटीपीएस के ठेका मजदूरों ने आंदोलन किया फोटो फाइल 1पीटीआर-ए में पीटीपीएस प्लांट गेट पर जमे मजदूरगेट पास की अवधि समाप्त होने के कारण कार्य पर नहीं जा सकेदूसरी पाली में कार्यादेश मिलने के बाद कार्य पर गयेपतरातू. पीटीपीएस में कार्यरत ठेका मजदूर एक दिसंबर को प्लांट के अंदर अपने कार्यों पर जाने से वंचित हो गये. उनके गेट पास की अवधि समाप्त हो चुकी है. साथ ही संवेदकों को कार्यादेश अवधि का विस्तार नहीं मिला था. इस कारण सुबह जब 624 ठेका मजदूर प्लांट के मुख्य गेट पर पहुंचे, तो उन्हें रोक दिया गया. जिससे मजदूरों में रोष व्याप्त हो गया. उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बाद में प्रबंधन व संवेदकों की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार कार्यादेश अवधि का विस्तार किया गया. जिसके बाद मजदूरों के गेट पास की अवधि में विस्तार किया गया और मजदूर द्वितीय पाली से कार्य पर जा सके. बिहार विद्युत कामगार संघ के अध्यक्ष नरेश महतो व सचिव सुरेश साव ने बताया कि स्थायी ठेका मजदूरों से 15 सितंबर से ही बिना कार्यादेश के कार्य कराया जा रहा है. अक्तूबर व नवंबर महीने में एक-एक महीने का गेट पास बनवा कर कार्य कराया गया. 15 नवंबर के बाद एक-एक सप्ताह तक मौखिक कार्यादेश पर कार्य कराया गया. इस संबंध में 30 नवंबर को संघ के प्रतिनिधि ने महाप्रबंधक बच्चू नारायण से मिल कर समस्याओं को रखा. जीएम द्वारा मौखिक आश्वासन दिया गया कि संवेदकों से वार्ता की जायेगी. हमारी जबावदेही है कि कोई ठेका श्रमिक एक दिन भी कार्य से नहीं बैठे. इसे लेकर शीर्ष प्रबंधन से भी बातचीत चल रही है. परंतु एक दिसंबर को श्रमिक प्लांट गेट पर एकत्रित होकर कार्यादेश का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन द्वारा शीघ्र ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर अनवर अली, अखिलेश शर्मा, विजय साव, सैनाथ महली, विजय सिंह, संतोष साव, सुखसागर प्रसाद, सारो देवी, कुलमी देवी, मालती देवी, मोहनी देवी, धनिया देवी समेत सैंकड़ों मजदूर उपस्थित थे. प्रबंधन व संवेदकों के बीच वार्ता संपन्नझारखंड पावर कंट्रेक्टर संघ के प्रतिनिधियों व पीटीपीएस प्रबंधन के बीच प्रशासनिक भवन में वार्ता हुई. वार्ता में महाप्रबंधक बच्चू नारायण द्वारा संघ की मांगों पर हो रही कार्रवाई से अवगत कराया गया. कहा गया कि ठेका श्रमिक से संबंधित कार्यादेश के सिक्यूरिटी मनी का रिलीज ऑर्डर निर्गत करने की मांग मुख्यालय को भेजा गया है. इसमें शीघ्र निर्णय आने की संभावना है. एक दिसंबर को मुख्य सचिव झारखंड सरकार द्वारा पीटीपीएस से संबंधित अति आवश्यक बैठक रहने के कारण शीर्ष निगम के पदाधिकारियों की व्यस्तता है. जिसके कारण आदेश प्राप्त नहीं हो सका है. प्रबंधन द्वारा अनुरोध किया गया कि संवेदक संघ द्वारा 30 नवंबर के बाद किसी प्रकार का अगला कार्यादेश अवधि विस्तार न लेने की मांग को फिलहाल स्थगित किया जाय. जिस पर संघ द्वारा 15 दिसंबर तक के लिए मांग को स्थगित कर दिया गया. साथ ही कहा गया कि 15 दिसंबर तक मांगों पर निर्णय नहीं लेने पर संवेदक वितीय बोझ उठाने व स्थानीय प्रबंधन के किसी आग्रह को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं हैं. इसके बाद वे कार्यादेश अवधि का विस्तार नहीं लेंगे. विशेष परिस्थिति में ठेका श्रमिक से संबंधित नये कार्यादेश देने की व्यवस्था प्रबंधन कर सकती है. साथ ही शीर्ष प्रबंधन के पूर्व में लिये गये निर्णय के अनुसार झारखंड उर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के निदेशक मंडल के निर्देशानुसार ठेका श्रमिक से संबंधित कार्यादेश के सिक्यूरिटी मनी रिलीज ऑर्डर निर्गत कर देने व कार्यादेश का एकमुश्त अवधि विस्तार 31 मार्च 2016 तक करने पर संघ उक्त आदेश को मान लेगा. वार्ता में प्रबंधक की ओर तकनीकी सचिव प्रभाकर झा, अभियंता एसएन प्रसाद, एके भारतीयम समेत संघ की ओर से सत्येंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, श्रीराम उपाध्याय, रंजीत कुमार, रोहित साव, विजय साहू शामिल थे. संवेदकों ने बैठक कीफोटो फाइल 1पीटीआर में बैठक करते संवेदकवार्ता के पूर्व संवेदकों ने बैठक भी की थी. जिसमें प्रबंधन के साथ 24 नवंबर को हुई वार्ता में मिले आश्वासन पर कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया गया. कहा गया कि अप्रैल 2014 से अब तक का सिक्यूरिटी मनी प्रबंधन द्वारा निर्गत नहीं किया जा रहा है और न ही समय से नया कार्यादेश निर्गत हो रहा है. जिससे संवेदक आर्थिक रूप से तंगहाल हो रहे हैं और प्रबंधन के प्रति नाराजगी बढ़ रही है. अध्यक्षता कैलाश प्रसाद सिंह व संचालन सत्येंद्र कुमार सिंह ने की. मौके पर श्री राम उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, सागर प्रसाद, रोहित साव, नीरज राय, आरपी महतो, विजय कुमार, डीएन झा, मोकेश कुमार आदि उपस्थित थे.