मौका मिला तो क्षेत्र की तसवीर बदल दूंगा: जगेश्वर
मौका मिला तो क्षेत्र की तसवीर बदल दूंगा: जगेश्वर फोटो फाइल संख्या 1 कुजू 17: जनसंपर्क करते प्रत्याशी कुजू. मौका मिला तो क्षेत्र की तसवीर बदल दूंगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति ने मंगलवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में […]
मौका मिला तो क्षेत्र की तसवीर बदल दूंगा: जगेश्वर फोटो फाइल संख्या 1 कुजू 17: जनसंपर्क करते प्रत्याशी कुजू. मौका मिला तो क्षेत्र की तसवीर बदल दूंगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति ने मंगलवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई बुनियादी समस्याएं हैं. जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति क्षेत्र के तीन नंबर, कुजू कोलियरी, फुटबॉल मैदान सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान कर रहे थे. अभियान में दशरथ प्रसाद केशरी, जनक प्रसाद, नरेश प्रसाद गुप्ता, मनीष करमाली, कादिर खान, संटी प्रजापति, बबलू सोरेन, बालदेव पंडित, बबीता देवी, कविता देवी, राथो देवी, किरण देवी, सीता देवी, ललिता देवी, सुधा देवी, सोनिया देवी, लक्ष्मी देवी, सबीता देवी, शीतल बेदिया, चिंता देवी, हाजरा खातून आदि शामिल थे.
