चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

गोला के 19 बूथों पर 90 फीसदी मतदान गोला : गोला प्रखंड में 22 नवंबर को 294 बूथों पर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. लेकिन 19 बूथों पर 90 फीसदी से अधिक मतदान होने पर राज्य चुनाव आयोग ने इस पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए बूथों की संपूर्ण रिपोर्ट उपायुक्त से मांगी है. अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 1:15 AM
गोला के 19 बूथों पर 90 फीसदी मतदान
गोला : गोला प्रखंड में 22 नवंबर को 294 बूथों पर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. लेकिन 19 बूथों पर 90 फीसदी से अधिक मतदान होने पर राज्य चुनाव आयोग ने इस पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए बूथों की संपूर्ण रिपोर्ट उपायुक्त से मांगी है. अगर इन मतदान केंद्रों में फरजी तरीके से वोट डालने का मामला प्रकाश में आता है, तो इन केंद्रों पर दोबारा चुनाव हो सकता है. बताया जाता है कि बुटगोड़वा बूथ संख्या 28 में मतदाताओं की संख्या 311 है.
इसमें 282 लोगों ने अपना मत डाला. मत फीसदी 90.68 रहा. ऊर्दू प्राथमिक विद्यालय जांगी बूथ संख्या 44 में 288 मतदाता हैं. इसमें मतदान 262 हुआ. यहां 90.63 फीसदी मतदान रहा. जांगी बूथ नंबर 45 में 278 मतदाता हैं. मतदान हुआ 253 है. मत फीसदी 91.01 रहा. जांगी बूथ संख्या 46 में मतदाता 250 हैं. इसमें 227 मतदान हुआ. मत फीसदी 90.80 रहा. महलीडीह बूथ संख्या 49 में मतदाता 367 हैं. मतदान हुआ 331. मत फीसदी 90.19 रहा. खोखा बूथ संख्या 91 में मतदाता 325 हैं. मतदान हुआ 303. मत फीसदी 93.23 रहा.
हुप्पू बूथ संख्या 102 में मतदाता 305 हैं. मतदान 277 हुआ. मतदान फीसदी 90.82 रहा. हुप्पू बूथ 103 में मतदाता 385 हैं. मतदान 353 हुआ. मत फीसदी 91.69 हुआ. इस तरह इन केंद्रों में 90 से लेकर 96.02 फीसदी तक मतदान किया गया. इसके कारण कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version