अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए 11 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया
रामगढ़ : रामगढ़ अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का दूसरा दिन था. मंगलवार को कुल 11 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. इससे पूर्व सोमवार को विभिन्न पदों के लिए चार अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किया है. सोमवार को सात व मंगलवार को 12 नामांकन […]
रामगढ़ : रामगढ़ अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का दूसरा दिन था. मंगलवार को कुल 11 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया.
इससे पूर्व सोमवार को विभिन्न पदों के लिए चार अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किया है. सोमवार को सात व मंगलवार को 12 नामांकन पत्र लिये गये. मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए गुलाब चंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार वर्मा व भोला ठाकुार, संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद के लिए प्रकाश मुंडा, ऋषि कुमार महतो व शंभू नाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष पद के लिए हरखनाथ महतो, सह कोषाध्यक्ष निरंजन बड़ाइक व पंचम कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए ओंकार कुमार व राम जी ने नामांकन दाखिल किया है.
– कर्मियों को दी गयी विदाई : अरगड्डा. सिरका स्थित सीसीएल अस्पताल में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्वास्थ्यकर्मी जीवलाल के सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल कर्मियों ने सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. मौके पर डॉ एके चौधरी उपस्थित थे. मौके पर कुंवर महतो, विक्रम सागर, बच्चू, मोहन बानो, कपिलदेव प्रसाद, केसी लाला, प्रमोद आदि उपस्थित थे.